राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: सीएम ने किया 5000 करोड़ की सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना का शिलान्यास

16 दिसंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: सीएम ने किया 5000 करोड़ की सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना का शिलान्यास – मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बड़ी पहल के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज में 5041 करोड़ रुपये की सीतापुर-हनुमना लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना मऊगंज जिले के 400 से अधिक गांवों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर किसान को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराना और उनकी आय में वृद्धि करना है।

किसानों के लिए बड़ी सौगात: 5041 करोड़ की सिंचाई परियोजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मऊगंज में आयोजित जनकल्याण पर्व समारोह के दौरान बताया कि यह परियोजना मऊगंज और आसपास के क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएगी, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने इस दौरान 5175 करोड़ रुपये के 57 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

डॉ. यादव ने क्षेत्रीय विकास की ओर कदम बढ़ाते हुए खटखरी को नगर परिषद बनाने, दो सड़कों के उन्नयन, देवतालाब महाविद्यालय में स्टेडियम निर्माण और हनुमना में सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की। इसके अलावा, देवतालाब के शिव मंदिर में 5 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराने की भी घोषणा की।

मऊगंज के विकास को गति देने का वादा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मऊगंज को जिला बनाकर सरकार ने विकास की नई शुरुआत की है। उन्होंने यह भी बताया कि मऊगंज जिले को 5041 करोड़ रुपये की सौगात देने के साथ ही पूरे प्रदेश में जनकल्याण अभियान के तहत 16,100 करोड़ रुपये की योजनाओं की कार्ययोजना बनाई गई है।

इस कार्यक्रम के दौरान बाणसागर बांध के बीच स्थित मनोरम सरसी टापू का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोकार्पण से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

किसानों के लिए नदी जोड़ो परियोजना की चर्चा

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश को केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजनाओं के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रदेश में सिंचाई और जल आपूर्ति के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने गौ-पूजन कर गौ-संवर्धन का संदेश दिया और मऊगंज जिले में 100 से अधिक गायों की सेवा कर रहे सौखीलाल यादव को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करते हुए विकास को प्राथमिकता दे रही है।

इस अवसर पर मऊगंज के विधायक श्री प्रदीप पटेल, देवतालाब के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements