मेसर्स साँई कृषि केंद्र का लाइसेंस निरस्त
27 अक्टूबर 2024, इंदौर: मेसर्स साँई कृषि केंद्र का लाइसेंस निरस्त – उपसंचालक कृषि श्री राजेश खोबरागड़े ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन पर मेसर्स साँई कृषि केंद्र, मेंढकी का तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए है।
मामला थाना रामपायली अंतर्गत मेसर्स सांई कृषि केंद्र मेंढकी का है। जिसमें कृषि केंद्र के प्रो. सारिका तुरकर को 14 दिवस के भीतर सुनवाई के अवसर भी प्रदान किया गया था। किंतु सारिका तुरकर द्वारा आज दिनांक तक किसी भी तरह का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। श्री खोबरागड़े ने यह भी बताया है कि प्रो. सारिका तुरकर पर उर्वरकों के अवैध कारोबार में संलिप्त होने से थाना रामपायली में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
वहीं सीएम मॉनिटर से प्राप्त शिकायत से भी यह पता चलता है कि सत्य साँई कृषि केंद्र मेंढकी के प्रो. तुरकर द्वारा उर्वरक विक्रय केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिससे उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है। समस्त गतिविधियों के मद्देनजर उपसंचालक श्री खोबरागड़े ने मेसर्स सत्य साँई कृषि केंद्र मेंढकी के प्रो. सारिका तुरकर के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी किए है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: