राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी जिले में पशुधन क्रय मेले का आयोजन

17 जून 2024, कटनी: कटनी जिले में पशुधन क्रय मेले का आयोजन – स्व सहायता समूह के सदस्यों की आजीविका के उन्नयन हेतु शनिवार को उमरियापान शासकीय गौशाला में पशुधन क्रय मेला का आयोजन किया गया। मेले में ग्रामीण क्षेत्र से स्व सहायता समूह के सदस्य पहुँचे और पशुधन क्रय किया। विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी,कलेक्टर श्री अवि प्रसाद,जिला सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेले में 8 समूह के हितग्राहियों को पशुओं का वितरण किया।

इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना से समूह सदस्यों का आर्थिक विकास होगा। रोजगार का यह अच्छा साधन है। दूध का संग्रह होगा। जिससे लोगों की आमदनी भी बढ़ेंगी। दुग्ध संघ के सीईओ श्री बीपी सिंह ने कहा कि पशुओं से मिलने वाले दूध का क्रय किया जाएगा। इसके लिए समूह सदस्यों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।  श्री गेमावत ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास के तहत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह सदस्यों की आजीविका उन्नयन हेतु एनआरएलएम और वाटरशेड के सहयोग से पशुधन क्रय मेला आयोजित किया गया।अभी हरियाणा से 20 पालतू पशुओं (मुर्रा प्रजाति की भैंस) को लाया गया है।जबकि स्व सहायता समूह के सदस्यों के लिए 279 पशुओं को अभी और लाया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच श्री अटल ब्यौहार,जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे,जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, कविता राय, श्री विजय दुबे, श्री राजेश चौरसिया, श्री राजेश ब्यौहार,बसंत चौरसिया,मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह, श्री प्रशांत राय,संतोष दुबे, श्री पंकज राय, श्री प्रदीप चौरसिया, श्री प्रमोद असाटी,जनपद सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी, सहायक यंत्री श्री आनंद उसरेठे, उपयंत्री श्री मनीष हल्दकार, सचिव श्री सतीश गौतम, ग्राम रोजगार सहायक श्री अतुल चौरसिया सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement
Advertisement