राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की वर्षा संभावित

13 दिसम्बर 2022, भोपाल: इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की वर्षा संभावित – मौसम केंद्र , भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग में कुछ स्थानों पर,इंदौर, शहडोल, सागर,नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। पिछले 24 घंटों में राज्य में वर्षा के प्रमुख आंकड़े इस प्रकार रहे – मुलताई,नवीबाग ,सागर , विदिशा में 2 सेमी तथा बैतूल, प्रभातपट्टन , चाचरियापाटी, बेगमगंज ,सिम्पुर,आमला , बैरागढ़ ,पठारी और घोड़ाडोंगरी में 1 सेमी वर्षा दर्ज़ की गई। जबकि रीवा, भोपाल , उज्जैन , सागर और ग्वालियर संभागों के न्यूनतम तापमान में अधिक वृद्धि हुई। शेष संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहा। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 09.6 डिग्री सी दतिया में दर्ज़ किया गया।

मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 14 दिसंबर की प्रातः तक इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में एवं रायसेन,भोपाल ,सीहोर , दमोह,जबलपुर,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा , सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा /बूंदाबांदी की संभावना है।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (12 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement