राज्य कृषि समाचार (State News)

करेली गुड़, गाडरवारा दाल से पहचान बनाते शहर

9 जनवरी 2023,नरसिंहपुर ।करेली गुड़, गाडरवारा दाल से पहचान बनाते शहर – जिले के दोनों उत्पादों को नर्मदा नैचुरल ब्रांडिंग से विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए भोपाल में तीन दिवसीय मेला भोपाल हाट में आयोजित किया गया । मेले का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक बर्णवाल ने करते हुए स्टाल पर प्रदर्शित गुड़ एवं दाल का अवलोकन किया।  भारत सरकार के एक जिला एक उत्पाद में गुड़ एवं मप्र सरकार द्वारा दाल चयनित है। मेले में  लगाये 25 स्टालों में  13 टन गुड़, 5 टन दाल के अलावा पौषक अनाज (मिलेट्स), जैविक उत्पाद जिले के कृषकों एवं फार्मर प्रोड्यूसर्स कंपनी ने विक्रय के लिए प्रदर्शित किए हैं।  जिला प्रशासन गुड़ एवं दाल के अलावा बरमान के भटे को जीआई टैग दिलाने के लिए प्रयासरत  है।

मेला शुभारंभ अवसर पर  दलहन अनुसंधान केंद्र भारत सरकार मप्र के पूर्व निदेशक श्री ए. के. तिवारी, भोपाल जिले की उप संचालक कृषि श्रीमती सुमन प्रसाद, नरसिंहपुर के  प्रभारी उप संचालक कृषि डॉ. आर.एन.  पटेल, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती शिल्पी नेमा, भोपाल के श्री अमित प्रताप सिंह सहित जिले के कृषि अधिकारी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: महिलाओं के निर्विरोध चुने जाने पर 15 लाख का मिलेगा पुरस्कार

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *