राज्य कृषि समाचार (State News)

आधुनिकतम आलू कोल्ड स्टोरेज – प्रोसेसिंग सुविधा का शिलान्यास

15 मार्च 2021, मोदीपुरम । आधुनिकतम आलू कोल्ड स्टोरेज – प्रोसेसिंग सुविधा का शिलान्यास –  डॉ. त्रिलोचन महापात्र, सचिव एवं महानिदेशक ने भाकृअनुप-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान-क्षेत्रीय केंद्र, मोदीपुरम में अति-आधुनिक आलू शीतगृह एवं फसलोत्तर सुविधा का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित आलू के उन्नत ऊष्मारोधी किस्म- एचटी-7/1329 का नामकरण कुफऱी किरण किया। महानिदेशक ने कहा कि भंडारण संबंधी चुनौतियों से निजात पाने में यह शीतगृह निर्णायक भूमिका निभाएगा, जिसमें केंद्र पर उत्पादित आलू के मूल्यवान प्रजनक बीज और विकसित किए जाने वाले बहुमूल्य आलू संकरों को भंडारित किया जा सकेगा।

इस मौके पर डॉ. आनंद कुमार सिंह, उपमहानिदेशक (बागवानी विज्ञान), डॉ. भूपेन्द्र नाथ त्रिपाठी, उप महानिदेशक (पशु विज्ञान), डॉ. सुरेश कुमार चौधरी, उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) एवं विक्रमादित्य पाण्डेय, सहायक महानिदेशक (बागवानी विज्ञान) बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

डॉ. आजाद सिंह पंवार, निदेशक भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मेरठ एवं डॉ. अभिजीत मित्रा, निदेशक, केंद्रीय गोपशु अनुसंधान संस्थान, मेरठ भी उपस्थित रहे।
डॉ. मनोज कुमार, निदेशक (का.), भाकृअनुप-सीपीआरआई ने अपने स्वागत संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

आलू की उन्नत खेती

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement