राज्य कृषि समाचार (State News)

पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि की पेंडिंग केवाईसी के लिए अभियान चलाएं

09 जनवरी 2024, दमोह: पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि की पेंडिंग केवाईसी के लिए अभियान चलाएं – पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि की पेंडिंग केवाईसी अभियान चला कर पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा पटवारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहे। उक्त निर्देश संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने जनपद पंचायत जबेरा में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुँचे, जिससे कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

राज्य मंत्री श्री लोधी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए, सीमांकन, बंटवारा , प्राथमिकता से निर्धारित समय अवधि में किये जायें।सरकार द्वारा साइबर तहसील बनाई जा रही हैं। इसका प्रचार-प्रसार किया जाये। इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों ने विभाग से संचालित की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर श्री रूपेश सेन, श्री राजेश सिंघई, श्री सतेंद्र सिंह लोधी, एसडीएम श्री ब्रजेंद्र सिंह, एसडीओपी श्री डी एस ठाकुर, सीईओ जबेरा डॉ. रामेश्वर पटेल, सीईओ तेन्दूखेड़ा श्री मनीष बागरी, तहसीलदार श्री विवेक व्यास सहित अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement