नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर
30 अक्टूबर 2020, भोपाल। नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर – कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल संचालकों की समस्याओं के दृष्टिगत वर्ष 2021-2022 में नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मान्यता नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर 18 नवंबर तक आवेदन अपलोड कराएं। वहीं 8 दिसंबर तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा किए गए निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भजें। इसके पश्चात 31 दिसंबर तक संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकरणों में निर्णय लिया जाएगा।
महत्वपूर्ण खबर : छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करें