खरीफ फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
15 जुलाई 2024, रायसेन: खरीफ फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई – रायसेन जिले में खरीफ फसल का बीमा 01 जुलाई से शुरु हो गया है। उप संचालक कृषि श्री एनपी सुमन ने बताया कि खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन के लिए 578 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान सिंचित 1020 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान असिंचित 652 रुपये प्रति हेक्टेयर, अरहर 680 रुपये प्रति हेक्टेयर, उडद 398 रुपये प्रति हेक्टेयर, मूंग 542 रुपये प्रति हेक्टेयर व मक्का के लिए 520 रुपये प्रति हेक्टेयर की बीमा प्रीमियम राशि तय की गई है। खरीफ 2024 में सोयाबीन व मक्का पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित है। पटवारी हल्का में अधिसूचित फसलों की प्रीमियम राशि बैंकों द्वारा काटी जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विगत वर्षों से स्वैच्छिक कर दी गई है। जिन किसानों को फसल बीमा नहीं कराना है, ऐसे किसान फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि से 07 दिवस पूर्व अर्थात 24 जुलाई 2024 तक बैंकों को निर्धारित प्रपत्र में सूचित करना होगा कि वह इस वर्ष योजना में सम्मिलित नहीं होना चाहते है। वहीं अधिसूचित क्षेत्र के अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा अपने संबन्धित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्वेच्छिक रूप से करा सकते है। अऋणी कृषक हेतु आवश्यक दस्तावेज फसल बीमा प्रस्ताव फॉर्म, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, जमा बंदी (भू अधिकार पुस्तिका) बोनी प्रमाण पत्र
आदि दस्तावेज अनिवार्य रहेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: