राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में खरीफ बोनी 77 फीसदी पूरी

मक्का, मूंगफली की बुवाई लक्ष्य से अधिक हुई

15 जुलाई 2024, भोपाल: प्रदेश में खरीफ बोनी 77 फीसदी पूरी – प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई तेजी से चल रही है। अब तक लगभग 115 लाख 24 हजार हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 77.5 फीसदी है। गत वर्ष इस अवधि में फसल की बुवाई 101.55 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इस वर्ष मक्का एवं मूंगफली की बुवाई लक्ष्य से अधिक क्षेत्र में कर ली गई है। जबकि सोयाबीन की बोनी 92 फीसदी से अधिक हो गई है।

कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में खरीफ फसलों का सामान्य क्षेत्र 144.34 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष 148.69 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध 12 जुलाई तक 115.24 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है।

प्रदेश की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन की बोनी अब तक 51.65 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है जबकि 55.74 लाख हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष इस अवधि में 39.09 लाख हेक्टेयर में बोनी हुई थी। दूसरी प्रमुख फसल धान की बोनी अब तक 16.56 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि लक्ष्य 34.67 लाख हेक्टेयर रखा गया है। गत समान अवधि में धान की बोनी 8.30 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इसी प्रकार अन्य प्रमुख फसलों में अब तक मक्का की बुवाई 18.84 लाख हेक्टेयर में हो गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 112.5 प्रतिशत है। वहीं तुअर 2.58 लाख हेक्टेयर, उड़द 7.77 लाख हेक्टेयर एवं कपास 6.08 लाख हेक्टेयर में बोई गई है।

राज्य में अब तक कुल अनाज फसलें 58.88 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 39.15 लाख हे. में, तिलहनी फसलें 65.52 लाख हे. लक्ष्य के विरुद्ध 58.84 लाख हे. में एवं दलहनी फसलें 18.05 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 11.16 लाख हेक्टेयर में बोई गई है।

देश मे प्रमुख बुवाई की स्तिथि
12 जुलाई 2024 तक (लाख है. में)
फसललक्षय बुवाई
धान34.6716.56
ज्वार1.520.91
मक्का16.7518.84
बाजरा4.072.38
अरहर3.952.58
उड़द12.597.77
मूंग1.510.81
सोयाबीन55.7451.65
मूंगफली5.15.21
तिल4.281.81
कपास6.236.08

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements