नूरजहां आम के संरक्षण के लिए वैज्ञानिक तरीक़े से करें प्रयास – इंदौर संभागायुक्त
16 मई 2024, इंदौर: नूरजहां आम के संरक्षण के लिए वैज्ञानिक तरीक़े से करें प्रयास- इंदौर संभागायुक्त – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा है कि आलीराजपुर ज़िले में आम की प्रसिद्ध किस्म नूरजहाँ के संरक्षण के लिए वैज्ञानिक तरीक़े से प्रयास होना चाहिए। यह चिंता का विषय है कि इस आम के गिनती के पेड़ बचे हैं। उन्होंने कहा कि टिशू कल्चर की सहायता से नूरजहाँ के नए पौधे तैयार किए जाएं। संभागायुक्त दीपक सिंह आज इंदौर संभाग में उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में संयुक्त संचालक श्री एन.के. जाटव सहित संभाग के सभी ज़िलों से आए डिप्टी डायरेक्टर उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने प्रत्येक जिले में उद्यानिकी की प्रमुख फसलों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि बुरहानपुर का केला एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित है और यह अन्य देशों में सप्लाई किया जाता है। झाबुआ जिले के उप संचालक के द्वारा बताया गया है कि जिले में हाईवे के निकट स्ट्रॉबेरी की खेती के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में टमाटर एक प्रमुख उद्यानिकी उत्पाद है। मिर्च और केला खरगोन जिले में प्रमुख उद्यानिकी फसल है। निमरानी के फूड पार्क में एक कंपनी द्वारा टोमेटो कैचअप बनाया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि निमाड़ में ड्रिप से सिंचाई का अच्छा चलन है और इससे उद्यानिकी फसलों को भी फायदा मिला है।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने बैठक में कहा कि वर्तमान में उद्यानिकी में नई तकनीक से फसलें ली जा रही है। उद्यानिकी विभाग भी समय के अनुरूप अपने कार्यों में बदलाव करे और ज़िलों में स्थित नर्सरी को वैज्ञानिक तरीके से अपडेट भी करे। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में शासकीय नर्सरी से नगरीय निकायों में पौधे खरीदे जाएं। इस बाबत भी कलेक्टरों के माध्यम से प्रयास किए जाँए। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने विभाग द्वारा किसानों को अन्य ज़िलों और राज्यों में शैक्षणिक भ्रमण के लिए नये स्थान चिन्हित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण सहित विभागीय सेमिनार और कार्यशालाओं में उन युवा किसानों को शामिल किया जाए, जिन्होंने नए ढंग की खेती करने में रुचि दिखाई है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: