लाड़ली बहना योजना में अब हर माह 1500 रुपये, दीवाली से लागू- मुख्यमंत्री का वादा
23 जून 2025, भोपाल: लाड़ली बहना योजना में अब हर माह 1500 रुपये, दीवाली से लागू- मुख्यमंत्री का वादा – मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत दीवाली से लाभार्थियों को हर माह 1500 रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को खरगोन जिले के बेड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर योजना के लाभार्थियों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, भविष्य में इस मासिक राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए सरकार ने एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाएं, ताकि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों के अस्पतालों में बेहतर उपचार मिल सके। इसके साथ ही, जरूरत पड़ने पर मरीजों को विमान या हेलीकॉप्टर के जरिए उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था भी की गई है।
सड़क दुर्घटना में मदद के लिए राह-वीर योजना
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने ‘राह-वीर योजना’ शुरू की है। इसके तहत, यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाता है, तो उसे 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग घायलों को अस्पताल ले जाने से हिचकते थे, लेकिन इस योजना से ऐसी स्थिति में बदलाव आएगा।
खरगोन के बेड़िया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 266 करोड़ रुपये की लागत वाले 24 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें नर्मदा घाटी विकास विभाग की अम्बा-रोडिया माइक्रो उदवहन सिंचाई योजना भी शामिल है। इसके अलावा, सिकलसेल रोगियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रमाण-पत्र और अन्य हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश की सीमाओं पर तैनात जवानों और खेतों में मेहनत करने वाले किसानों के सम्मान के लिए काम कर रही है। साथ ही, कमजोर और गरीब वर्गों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


