मध्यप्रदेश: लाड़ली बहना योजना के तहत 1934 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित, 55 लाख हितग्राहियों को मिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ
07 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: लाड़ली बहना योजना के तहत 1934 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित, 55 लाख हितग्राहियों को मिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख हितग्राहियों के खातों में 332 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इसके अलावा, लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत कुल 1934 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि भी सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी गई।
मुख्यमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना का भी शुभारंभ किया। साथ ही, 5 करोड़ 47 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया गया, जिससे दमोह जिले के विकास को और गति मिलेगी।
महिलाओं के लिए विशेष योजनाएँ
डॉ. यादव ने बताया कि 2024-25 के लिए लाड़ली बहना योजना में 18,984 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है, जिससे दमोह जिले की ढाई लाख बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को लखपति बनाने की योजना लागू की गई है, और एक देश-एक चुनाव के तहत महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मार्शल आर्ट्स और साइबर टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देने की भी घोषणा की, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाया जा सकेगा।
बुंदेलखंड के किसानों के लिए बड़ी घोषणा
बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों के लिए केन-बेतवा परियोजना की सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपनी भूमि न बेचने की अपील करते हुए कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए स्वर्णिम भविष्य लाएगी।
मुख्यमंत्री ने दमोह जिले को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना की भी घोषणा की। इसके तहत रानी दमयंती संग्रहालय, स्वास्थ्य केंद्र और सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने जल-संरक्षण के लिए स्टॉप डेम और चेक डेम बनाने की भी घोषणा की, जिससे पेयजल और सिंचाई की समस्या को हल किया जा सकेगा। इसके अलावा, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती की याद में मंगल भवन और अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
औद्योगिक निवेश से विकास और रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बुंदेलखंड क्षेत्र में 23,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश पर सहमति हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 16 अक्टूबर को हैदराबाद में निवेश के लिए रोड शो और 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की खास झलकियाँ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत रानी दुर्गावती की प्रतिमा और राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट कर किया गया। उन्होंने दमोह जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से संबंधित पुस्तक दमोह दर्शन का विमोचन किया और संकट के साथी मोबाइल ऐप लॉन्च किया। कार्यक्रम में शिल्पकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, और कई ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने पर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया और प्रतीक स्वरूप लाभार्थियों को योजना के लाभ भी वितरित किए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: