अशोकनगर में उन्नतशील कृषकों का प्रशिक्षण संपन्न
10 दिसंबर 2024, अशोकनगर: अशोकनगर में उन्नतशील कृषकों का प्रशिक्षण संपन्न – कलेक्टर श्री सुभाष कुमार के निर्देशानुसार जनपद पंचायत ईसागढ़ में विकासखंड स्तरीय प्रगतिशील कृषक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ईसागढ़ एस.डी.एम श्री इसरार खान, पशुपालन विभाग से श्री पवन सिंघल,उद्यानिकी विभाग से टेक्निकल असिस्टेंट श्री डी.पी. त्रिपाठी,एसएडीओ श्री मुकेश रघुवंशी,कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. बी.एस.गुप्ता,विकासखंड समन्वयक श्री सतपाल सिंह जाट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन ने उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में कृषि को आधुनिक तकनीक कृषि के रूप में नवीन तकनीक का उपयोग कर कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये नवाचार के माध्यमों को अपनायें। साथ ही युवा कृषक नवीन तकनीक के माध्यम से सब्जी,फल एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित इकाइयों की स्थापना कर आत्मनिर्भर बने।
कार्यशाला में उपस्थित कृषकों के अनुभव साझा करने के दौरान डॉ. जैन द्वारा कृषकों को राज्य एवं राज्य से बाहर भ्रमण कर आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त कर अपने कृषि क्षेत्र में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। पौध संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कृषक सम्मानित प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा ग्राम छैवलाई निवासी कृषक श्री गणेश राम केवट को पौध संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम चंदन वेहटा के कृषक विक्रम सिंह रघुवंशी के द्वारा बायोगैस प्लांट का उपयोग कर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रकल्प की सराहना की। प्रशिक्षण में ग्राम बीजोपादक कृषक श्री यशपाल सिंह यादव ने भी उन्नत बीज प्रयोग कर कृषि उत्पादन को बढाने हेतु किसानों से अपील की।
प्रशिक्षण में दुग्ध संघ भोपाल की नोडल ऑफिसर सुश्री पूजा गुर्जर ने बताया कि कृषक सामूहिक रूप से दुग्ध उत्पादन कर दुग्ध संघ से जुडकर क्षेत्र स्तर पर अपने दुग्ध उचित दाम प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में सहायक संचालक उद्योग विभाग श्री संदीप गहलोत ने बताया कि विभाग द्वारा कृषकों को कृषि कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों हेतु लोन के माध्यम से सहायता प्रदान की जा रही है। पात्र कृषक आवेदन कर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य कर उन्नतशील बनें। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ लेकर अपने जीवन को सुखमय, खुशहाल और समृद्ध बनाए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: