राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा में कुबोटा ट्रैक्टर का नया शोरूम

भोपाल। जापान की नं. 1 ट्रैक्टर कम्पनी कुबोटा ने म.प्र. में विदिशा जिले में ट्रैक्टर शोरूम का शुभारम्भ किया तथा कुबोटा ट्रैक्टर 45 एचपी (एमयू-4501) की भव्य लांचिंग एवं ग्राहक मिलन समारोह भी किया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री सूर्यप्रकाश मीणा राज्यमंत्री म.प्र. शासन, श्री  अकीरा काटो प्रबंध संचालक कुबोटा, श्री जी.एस. ग्रेवाल (वाइस प्रेसीडेंट), श्री कपिल टेंक (आर.एस.एम.), श्री सिज्जो (पुणे ऑफिस) मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कुबोटा के एम.डी.  श्री अकीरा काटो ने कहा कि ट्रैक्टर्स में हम नई-नई सुविधा ला रहे हैं जो किसान भाईयों को ट्रैक्टर चलाने में अलग ही अनुभूति प्रदान करता है तथा हमारे ट्रैक्टर जापानी टेक्नालॉजी से तैयार होते हैं।

कुबोटा के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री जी.एस. ग्रेवाल ने बताया कि जापानी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है।  उच्च स्तर की टेक्नालॉजी को हम ट्रैक्टर तथा मशीनरी में दे रहे हैं जिसका उपयोग किसान अपने खेतों में कर रहा है तथा अपनी आमदनी बढ़ा रहा है।  इस कार्यक्रम में मे. सानवी एग्रो मशीनरी के डॉ. एस.एस. रघुवंशी तथा श्री ऋषि रघुवंशी ने  अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Advertisements