राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया ने अमरापुर मे किसानो को लाइन बुवाई के लिए किया प्रेरित

11 नवंबर 2024, भोपाल: कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया ने अमरापुर मे किसानो को लाइन बुवाई के लिए किया प्रेरित – रबी मौसम मे दलहनी एवं तिलहनी फसलो की उत्पादकता बढाने के उद्देश्य से भाकृअनुप- अटारी कानपुर के तकनीकी समन्वयन से कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर द्वारा सरसो एवं मसूर फसलो के अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन किसानो के मध्य कराए जा रहे है इसी क्रम में जनपद के विकासखंड परसेंडी के ग्राम अमरापुर में केन्द्र द्वारा अंगीकृत गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर किसानो को समसामयिक कार्यो पर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कटिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दया शंकर श्रीवास्तव ने मृदा परीक्षण, बीज व भूमि शोधन, लाइन से बुवाई, समेकित पोषक तत्व, खरपतवार एवं कीट रोग प्रबंधन पर किसानो को जागरुक करते हुए कहा कि यदि किसान फसल पूर्व सभी विधियो को सही से समझकर अनुपालन करे तो फसलों के उच्च उत्पादन प्राप्त होगें एवं मिट्टी व पर्यावरण का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा जिससे उन्हे आगे की फसलो मे भी लाभ मिलेगा।

केन्द्र के वैज्ञानिक एवं अंगीकृत गांव अमरापुर के प्रभारी डाॅ आनंद सिंह ने किसानो को पशु पोषण एवं वर्ष भर हरा चारा उत्पादन तकनीक पर जानकारी देते हुए कहा कि कृषि को यदि मजबूत करना है तो पशुपालन पर अधिक ध्यान देना होगा, कृषि एवं पशुपालन एक दूसरे के पूरक है आमदनी बढाने मे पशुपालन क्षेत्र की अहम भूमिका है बकरी पालन कुक्कुट पालन के साथ साथ मुर्गी व बकरी की खाद का खेतो में प्रयोग कर मृदा स्वास्थ्य को बढाते हुए भूमि में मित्र जीवों की सख्या भी बढाई जा सकती है जिससे फसल लागत में कमी के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित हुनरमंद कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक राजीव भार्गव ने कहा कि जो भी किसान सरसो एवं मसूर का उत्पादन कर रहे है उनसे एफपीओ उच्च मूल्य पर क्रयकर सरसो के तेल व मसूर की दाल तैयार करने का कार्य करेगा व उनमे उद्यमिता विकास हेतु प्रेरित भी करेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement