राज्य कृषि समाचार (State News)

नियमित आय देने वाली केपीएमसी की पोर्टेबल मिलेट मिल

20 अगस्त 2023, इंदौर: नियमित आय देने वाली केपीएमसी की पोर्टेबल मिलेट मिल – देश में गुणवत्तापूर्ण मशीनों का निर्माण करने वाली प्रसिद्ध कम्पनी  केपीएमसी टेक्नोलॉजी लिमिटेड (आईएसओ 9001 : 2015 ) की मशीनें न केवल टिकाऊ होती हैं, बल्कि कम लागत में आसान संचालन के साथ नियमित आय का स्रोत भी बन जाती है।

पोर्टेबल मिलेट मिल की विशेषताएं : केपीएमसी के सीईओ श्री रोहित सोमानी ने कहा कि हमारे पास मशीनों की विस्तृत शृंखला है , जिसमें अलग-अलग क्षमता की मशीनों का उपयोग कर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं । पोर्टेबल मिलेट मिल में कई खूबियां हैं। इसकी क्षमता 100  किलो /घंटा अथवा 1 टन प्रति दिन है। इसका संचालन आसान होने के साथ ही इसका रख रखाव भी बहुत कम है। इसे भारत सरकार के वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित किया  गया है और इस पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा 50 से 60  % तक अनुदान भी उपलब्ध है। 3 एचपी वाली इस मशीन को सिंगल या 3  फेज़ वाली मोटर से चलाया जा सकता है। यह मशीन हाई क्वालिटी एंटी कोरोज़न स्टील से निर्मित होने से बेहद मजबूत होने के साथ ही पाउडर कोटेड भी है।

Advertisement
Advertisement

आय का आकलन :  मशीन व्यवसाय से यदि आमदनी का आकलन करें तो प्रति दिन 10 क्विंटल उत्पादन पर प्रतिदिन  8000 रु  की आय अनुमानित  है। मासिक आय (24 दिन ) 1,92,000 हो सकती है। यदि इनमें से मासिक बिजली बिल के 10 रु प्रति यूनिट की दर से से 6000 रु और ऑपरेटर का मासिक वेतन 15000 रु घटा दें तो प्रति माह का अनुमानित लाभ 1,71,000 रुपए हो सकता  है, जो चार माह में  6,84,000 रु  तक हो सकता  । अधिक जानकारी के लिए  मोबाईल नंबर 7489905118 पर संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement