राज्य कृषि समाचार (State News)

जानिए यूपी में क्या होगा इस बार गन्ने का मूल्य

20 फ़रवरी 2025, भोपाल: जानिए यूपी में क्या होगा इस बार गन्ने का मूल्य – यदि आप यूपी के किसान होकर गन्ने का उत्पादन करते है तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि यूपी की योगी सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए गन्ने का मूल्य तय कर दिया है। जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गन्ने का मूल्य 370 रुपए प्रति क्विंटल होगा।

योगी सरकार ने लगातार दूसरे साल में गन्ना का रेट नहीं बढ़ाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य  370 रुपए प्रति क्विंटल ही रहेगा । प्रदेश के लगभग 50 लाख किसान इससे प्रभावित होंगे । योगी सरकार ने 2021 से अब तक मात्र  20  रुपए ही गन्ने का मूल्य बढ़ाया है. इस बार किसानों को आस थी कि गन्ने का मूल्य सरकार बनेगी, लेकिन सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया. प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्ने का SAP 370 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है ।  SAP में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है । यह प्रस्ताव योगी कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन में पास किया. बाई सर्कुलेशन में प्रस्ताव को मंत्रियों के पास भेज दिया जाता है. मंत्रियों से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार मंजूर करती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements