खरीफ 2025: छत्तीसगढ़ में बीज-खाद की गुणवत्ता जांच में आई तेजी, अब तक 6245 नमूनों की हुई जांच
13 जुलाई 2025, भोपाल: खरीफ 2025: छत्तीसगढ़ में बीज-खाद की गुणवत्ता जांच में आई तेजी, अब तक 6245 नमूनों की हुई जांच – छत्तीसगढ़ सरकार खरीफ सीजन 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कृषि विभाग ने राज्यभर में बीज, उर्वरक और पौध संरक्षण औषधियों की गुणवत्ता जांच का अभियान तेज कर दिया है।
6245 नमूनों की जांच, 297 अमानक पाए गए
कृषि विभाग की ओर से अब तक कुल 6245 नमूने लिए जा चुके हैं, जिन्हें गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है। इनमें से 4775 नमूने मानक पाए गए हैं, जबकि 297 नमूने अमानक निकले हैं। 31 नमूनों को निरस्त किया गया है और 1142 नमूनों की जांच प्रक्रिया जारी है।
बीज, उर्वरक और कीटनाशकों के लिए अलग-अलग आंकड़े
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा इस खरीफ सीजन में बीज के 5515 नमूने, उर्वरक के 4000 और पौध संरक्षण औषधी के 969 नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए लक्ष्य रखा गया हैं। लक्ष्य के विरूद्ध अबतक बीज के 4439, उर्वरक के 1641 और पौध संरक्षण औषधी के 165 नमूने लिए गए हैं। जिसे जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में प्ररीक्षण कराया गया जिसमें बीज के 3613 नमूने मानक तथा 245 अमानक पाए गए, इसी तरह उर्वरक के 1078 नमूने मानक और 45 नमूने अमानक पाए गए तथा पौध संरक्षण औषधी के 84 नमूने अमानक तथा 7 नमूने अमानक पाए गए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: