राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन जिला सहकारी विकास समिति की बैठक संपन्न

23 अक्टूबर 2024, खरगोन: खरगोन जिला सहकारी विकास समिति की बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर को जिला सहकारी विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री अमरीष वैद्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के श्री कानुनगो, उप संचालक कृषि श्री एमएस सोलंकी, जिला विपणन अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।          

बैठक में बताया गया कि देश में पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकारी समितियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व सहकारी समितियां कृषि मंत्रालय के अधीन आती थी। खरगोन जिले में भी सहकारी समितियों को व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है।        

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि सहकारी समितियां केवल खाद एवं बीज के व्यवसाय तक ही सीमित न रहे, बल्कि इन समितियों को बहुउद्देशीय बनाकर विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ा जाए। सहकारी संस्थाएं परम्परागत कार्य से हटकर नवाचार करें और स्वतंत्र रूप से कार्य कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें। जिससे सहकारी समितियां रोजगार के अवसर पैदा कर सके। जिले की सभी ग्राम पंचायतें सहकारी समितियों से कव्हर होना चाहिए और सभी कम्प्यूटरीकृत हो जाएं इसके लिए प्रयास करें।  बैठक में बताया गया कि जिले की 128 पैक्स सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जा चुका है। इन समितियों को खाद बीज के व्यवसाय के साथ ही अन्य व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। सहकारी समितियां गैस एजेंसी से लेकर खाली जमीन पर मैरिज गार्डन तक के कार्य कर सकती है।

घुघरियाखेड़ी सहकारी समिति प्रदेश में एक आदर्श समिति बनी –  बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले की घुघरियाखेड़ी सहकारी समिति प्रदेश में एक आदर्श समिति के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। इस समिति का परिसर व्यावसायिक गतिविधियां के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम कर रहा है। समिति के परिसर में फलों के पौधे भी लगाए गए हैं। किसानों के भ्रमण के लिए यह समिति एक अच्छा स्थान बन गया है। इस समिति द्वारा ड्रोन पायलेट का पुणे से प्रशिक्षण प्राप्त कर कीटनाशक एवं नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का ड्रोन से छिड़काव किया जा रहा है। जो किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। दूसरे चरण में आशापुरी की सहकारी संस्था को आदर्श समिति के रूप में विकसित करने का कार्य लिया जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने घुघरियाखेड़ी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि अन्य समितियों को भी इसी तरह के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement