6 और 7 मई को खरगोन कपास मण्डी बंद रहेगी
05 मई 2023, खरगोन: 6 और 7 मई को खरगोन कपास मण्डी बंद रहेगी – मौसम खराब होने एवं बारिश होने की वजह से 6 मई शनिवार और 7 मई को रविवार होने से खरगोन कपास मण्डी में बंद नीलामी कार्य बंद रहेगा।
मण्डी सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दो दिनों में मण्डी व्यापारियों ने कपास नीलामी के कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन दिया है। इस असुविधा से बचने के लिए किसान अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए कपास मण्डी प्रांगण में न लाएं ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )