खरगोन कलेक्टर ने किया नंदन फलोद्यान का निरीक्षण
06 जुलाई 2024, खरगोन: खरगोन कलेक्टर ने किया नंदन फलोद्यान का निरीक्षण – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने गत दिनों भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम बेडान्या बुजुर्ग में मनरेगा के अंतर्गत लगाए गए नंदन फलोद्यान का निरीक्षण किया और इससे लाभान्वित होने वाले किसान श्री निर्मल चौहान और श्री अन्या पिता दूर सिंह से चर्चा की। इस दौरान भीकनगांव एसडीएम श्री बीएस कलेश एवं उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
हितग्राही कृषक निर्मल चौहान ने बताया कि उसने महाराष्ट्र के जलगांव जाकर संतरा की खेती के बारे में जानकारी ली थी और इसके बारे में सीखा भी था। नंदन फलोद्यान योजना के अंतर्गत उसने अपने खेत में संतरे के पौधे लगाए हैं। 06 साल के होने पर इन पौधों से फल मिलने लगेंगे और 01 हेक्टेयर से 10 से 12 लाख रुपये तक की आय होगी। निर्मल चौहान ने संतरे के पौधों के बीच कपास की फसल भी लगाई है। उसने बताया कि संतरे के पौधों में फल आने तक अंतरवर्ती फसल के रूप में कपास की फसल ली जा सकती है। इससे दोहरा मुनाफा होता है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कृषक श्री निर्मल चौहान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि अन्य किसानों को भी संतरा एवं अन्य उद्यानिकी फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान बताया गया कि जिले के 350 से अधिक किसानों द्वारा संतरा के पौधे लगाए गए हैं । इस वर्ष 100 किसानों के यहां संतरा के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: