राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

मुरैना में पशुपालन की केसीसी एवं पशु स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

20 नवंबर 2024, मुरैना: मुरैना में पशुपालन की केसीसी एवं पशु स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न – कलेक्टर श्री अंकित अस्थान के निर्देशानुसार पशुपालन की केसीसी एवं वृहद पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विगत दिवस विकासखंड पहाड़गढ़ के ग्राम बंदपुरा संपन्न हुआ। यह शिविर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी श्री कन्हैया लाल गुर्जर की मौजूदगी में फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री दिल्ली एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मुरैना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

शिविर में श्री कन्हैयालाल ने समस्त स्व-सहायता समूह की दीदियों और पशुपालकों को बताया कि बहुत कम ब्याज दर पर पशुपालन केसीसी का ऋण बैंकों द्वारा पशुपालकों को दिया जाता है। पशुपालन केसीसी की नियमित समीक्षा कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह टीएल बैठक में की जाती है। सीआईआई कंपनी दिल्ली के प्रतिनिधि श्री सैयद फारूक हसन ने बताया कि हर क्षेत्र में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए यह पशु स्वास्थ्य शिविर पशुपालन विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं।

 पशुपालन विभाग के ब्लॉक वेटनरी ऑफिसर पहाड़गढ़ डॉ. सियाराम जाटव, वरिष्ठ पशु चिकित्सा कैलारस डॉ. केपी गुप्ता और पशुपालन विभाग के समस्त कैलारस और पहाड़गढ़ विकासखंड की पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं पूरी टीम ने अथक परिश्रम से शिविर संपन्न कराया । शिविर में 97 पशुपालन केसीसी के आवेदन भरे गए, 205 पशुओं का उपचार किया गया, वहीं 218 पशुपालकों को दवा वितरण की गई। शिविर का संचालन पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. आरएम स्वामी ने किया। आभार प्रदर्शन एनआरएलएम कैलारस के ब्लॉक मैनेजर श्री सुरजीत चौहान ने किया। शिविर की संपूर्ण व्यवस्था पहाड़गढ़ ब्लॉक मैनेजर श्री किशोरी लाल अहिरवार द्वारा की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements