राज्य कृषि समाचार (State News)

जीवदानी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी ने किया किसान सम्मेलन

किसानों को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए किया जागरूक

10 जुलाई 2025, खाचरौद: जीवदानी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी ने किया किसान सम्मेलन – जीवदानी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी खाचरौद (उज्जैन) द्वारा  गत दिनों  किसान सम्मेलन आयोजित किया गया , जिसमें सदस्य किसानों को शेयर सर्टिफिकेट के वितरण  के अलावा आईशर ग्रुप फाउंडेशन के माध्यम से किसानों को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया।  मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित वरिष्ठ कृषक डॉ योगेंद्र कौशिक ,अजडावदा एवं विशिष्ट अतिथि श्री बलराज  भट्ट थे। कर्यक्रम में प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री ओमप्रकाश सेकवाड़िया भी  मौजूद थे। इस आयोजन में जीवदानी एफपीओ के 100 से अधिक किसान उपस्थित थे।

जीवदानी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वावधान  में कार्यक्रम के पहले चरण में अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर ग्रुप फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता एवं साइबर अपराध से  संबंधित  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें ट्रेनर श्री नीरज थोरात द्वारा वित्तीय समावेशन एवं साइबर फ्रॉड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी वीडियो और ऑडियो के माध्यम से दी।  उपस्थित  किसानों ने भी कार्यक्रम के महत्व को  समझा और सुनिश्चित किया कि वे शासन द्वारा संचालित बैंकिंग  संबंधित योजनाओं का लाभ  एव  वर्तमान  में  हो रहे  साइबर ठगी से कैसे  बचा जाए यह जानकारी लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

 डॉ योगेंद्र कौशिक ने  उपस्थित जीवदानी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी खाचरौद (उज्जैन) के BOD, CEO और सदस्य किसानों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती गौ आधारित प्राकृतिक आदान (गोबर और गोमूत्र) घनजीवामृत, जीवामृत से अपनी भूमि  में रासायनिक खाद की तरह उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं । जो कि वर्तमान में मानव और मृदा के स्वास्थ्य की गारंटी है, और  इसमें ही भारत की कृषि का भावी भविष्य है, अन्यथा हम आने वाली पीढ़ी को बंजर भूमि ही देंगे।  श्री भट्ट ने कहा कि जैसे समाज की एकता में शक्ति है, उसी  तरह  फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्य एकजुटता  से काम करें और खेती को लाभ का व्यवसाय बनाएं । श्री सेकवाड़िया द्वारा अपने उदबोधन मे सभी किसानों को एग्री बिज़नेस इनपुट्स को बढ़ाने और कृषि  में  नवाचार करने की सलाह दी गई। जीवदानी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की सहयोगी  , कम्युनिटी बेस्ड बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के सचिव श्री  शैलेंद्र व्यास ने जीवदानी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों को ऊँगली और ताली का उदाहरण देकर समझाया कि पांचों  उंगलियों से ताली बजती है ,इसी प्रकार सबको एकसाथ मिलकर इस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को लक्ष्य तक  पहुंचाने का काम करे।  श्री व्यास ने किसानों  के लिए मिट्टी परीक्षण की  सुविधा इसी प्रोड्यूसर कंपनी में हो जाए  इस हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। अंत में, अतिथियों द्वारा सभी अंशधारी किसानों को अंश प्रमाणपत्र  वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज थोरात ने किया तथा आभार  श्री निशित सिसोदिया ने माना ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements