राज्य कृषि समाचार (State News)

धान खरीदी से जुड़ी समस्‍याओं के निराकरण के लिये जबलपुर कलेक्‍टर पहुँचे किसानों के बीच

09 जनवरी 2024, जबलपुर: धान खरीदी से जुड़ी समस्‍याओं के निराकरण के लिये जबलपुर कलेक्‍टर पहुँचे किसानों के बीच – धान उपार्जन से जुड़ी किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गत  रविवार को भी कई ऐसे गोदामों का निरीक्षण किया जहाँ उपार्जन केंद्र नहीं बनाये जाने के बावजूद किसानों द्वारा अपनी उपज ले जाकर रख दी गई है। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की तथा उन्हें वास्तविक किसानों की एफ ए क्यू गुणवत्ता वाली पूरी-पूरी धान खरीदने का भरोसा दिया। किसानों की धान उपार्जन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर श्री सक्सेना ने रविवार को मझौली तहसील का भ्रमण किया।

स्लॉट बुक करके ही अपनी उपज खरीदी केंद्रों पर लायें

शुरुआत में उन्होंने ग्राम पिपरिया स्थित श्री अन्नपूर्णा वेयर हाउस और ग्राम चोपरा स्थित ओम साईं राम एग्रो वेयर हाउस स्थित उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी गई धान का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्री सक्सेना ने  किसानों से हुई चर्चा में असुविधा से बचने के लिये स्लॉट बुक करके ही अपनी उपज खरीदी केंद्रों पर लाने का आग्रह किया। उन्होंने दोनों खरीदी केंद्रों पर खुले में रखी धान को भीगने से बचाने के लिये तिरपाल से ढंकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने  कहा कि यदि खरीदी केन्‍द्र से संलग्‍न वेयरहाउस भर चुके हैं तो नजदीक के खाली वेयर हाउस को इन उपार्जन केंद्रों से लिंक कर वहाँ उपार्जित धान का भंडारण किया जाये।

Advertisement
Advertisement
फर्जी सिकमीनामे वाले पंजियनों को निरस्त करें

कलेक्टर ने मझौली तहसील के अंतर्गत योगमाया वेयर हाउस बटरंगी, ओम साईं राम वेयर हाउस मुड़कुरु और सिद्धार्थ वेयर हाउस घाना कला जैसे उन गोदाम परिसरों में रखी धान का जायजा भी लिया जिन्हें उपार्जन केंद्र नहीं बनाया गया है, लेकिन गोदाम संचालकों के बहकावे में आकर किसानों ने अपनी उपज वहाँ लाकर रख दी है। उन्होंने इन स्थानों पर रखी अपनी धान का समर्थन मूल्य पर उपार्जन न हो पाने से परेशान किसानों से चर्चा भी की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी इस कठिनाई का जल्दी ही निराकरण किया जायेगा। श्री सक्सेना ने बताया कि ऐसे सभी 36 गोदाम परिसरों में रखी धान का उपार्जन दो-तीन दिन के भीतर शुरू किया जा रहा है, जो स्वीकृत उपार्जन केंद्रों की सूची में शामिल नहीं है। ऐसे स्थानों से वास्तविक किसानों की और एफ ए क्यू गुणवत्ता की धान ही खरीदी जायेगी। सिकमीनामें के आधार पर हुये पंजियनों की जाँच भी की जायेगी और फर्जी सिकमीनामे वाले पंजियनों को निरस्त किया जायेगा, ताकि बिचौलिये या व्यापारी इस व्यवस्था का अनुचित लाभ न उठा सकें।

बारिश में भीग गई धान को सूखालें

कलेक्टर ने बातचीत में किसानों को सलाह भी दी कि बारिश में भीग गई धान को सूखालें और एफ ए क्यू मापदंड के अनुरूप तैयार कर लें, जिससेकि सर्वेयर की जॉच में धान पास हो सके। श्री सक्सेना ने बताया कि उन सभी 36 गोदाम परिसरों में रखी धान की गुणवत्ता की जाँच के लिये शासन द्वारा अलग से एक-एक सर्वेयर को तैनात किया गया है, ताकि वास्तविक किसानों की रखी धान का जल्दी उपार्जन हो सके। उन्होंने किसानों को दी गई समझाईश में कहा कि इस बार की चूक सभी के लिये एक सबक है।

Advertisement8
Advertisement
किसानों को दिया मोबाईल नम्‍बर

किसान भी इससे सीख लें और आगे से स्वीकृत उपार्जन केंद्रों पर ही स्लॉट बुक करने के बाद अपनी उपज लेकर जायें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बताया कि किसानों से अनाधिकृत स्थानों पर रखी धान के उपार्जन के लिये उसी गोदाम परिसर में खरीदी केंद्र बनाये जा रहे हैं। लेकिन खरीदी गई ऐसी धान का भंडारण इन गोदामों में नहीं किया जायेगा। इस धान को राइस मिलर्स को भेजा जायेगा या ओपन केप अथवा अन्य गोदामों में रखा जायेगा। ऐसे में किसानों को भुगतान में थोड़ा बहुत बिलंब भी हो सकता है। इसके लिये उन्हें धैर्य रखना होगा और प्रशासन को सहयोग करना होगा, ताकि उनकी समस्या का हल हो सके। उन्‍होनें किसानों को अपना मोबाईल नम्‍बर भी दिया तथा उपार्जन में किसी भी तरह की समस्‍या आने पर तत्‍काल उनहें संपर्क करने का अनुरोध किया।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement