राज्य कृषि समाचार (State News)

धान की स्लॉट बुकिंग के 7 दिनों में उपज का विक्रय करना अनिवार्य

10 दिसंबर 2024, बालाघाट: धान की स्लॉट बुकिंग के 7 दिनों में उपज का विक्रय करना अनिवार्य –  जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों को ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।  जिसमें  किसान जिस तारीख में स्लॉट बुकिंग कराएंगे उन्हें उसी तारीख से 7 दिनों के अंदर एवं अंतिम तारीख से पूर्व अपनी उपज का विक्रय करना सुनिश्चित करना होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द स्लॉट बुकिंग करना सुनिश्चित  करें, अन्यथा समयावधि के पश्चात उपज विक्रय न होने पर किसान स्वयं जिम्मेदार होंगे।

अब तक  इतनों  की हुई स्लॉट बुकिंग – जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक जिले की समस्त तहसीलों को मिलाकर कुल 27758 किसानों ने स्लॉट बुक करवाया है। जिसमे कटंगी के 1447, किरनापुर के 3816, खैरलांजी 1508, तिरोड़ी 2834, परसवाड़ा 2719, बालाघाट 4086, बिरसा 2889, बैहर 1893, लांजी 3805, लालबर्रा 1095 और  वारासिवनी के 1666 किसानों की स्लॉट बुकिंग करवा ली गई।

 185 उपार्जन केंद्रों में पहुंचाए 5866 बारदाने-  खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया है कि 4 दिसम्बर की तारीख में जिले के समस्त 185 धान उपार्जन केंद्रों में 5866 गठान (बारदाने) पहुंचा दिए गए है। जिनमें लगभग 1,17,000 मैट्रिक टन धान खरीदी जा सकती है। वहीं 6 दिसम्बर की स्थिति में 54934 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements