बैतूल जिले में सिंचाई सुविधा सुचारू रहे- कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
07 जनवरी 2026, बैतूल: बैतूल जिले में सिंचाई सुविधा सुचारू रहे- कलेक्टर श्री सूर्यवंशी – जिले में रबी सीजन के लिए सिंचाई सुविधा सुचारू रहे। किसानों की सिंचाई और बिजली से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर गंभीरतापूर्वक निराकरण किया जाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में जल संसाधन और एमपीईबी के अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जल संसाधन, जनजातीय कार्य, श्रम, सामाजिक न्याय, वन और नगरीय प्रशासन को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देकर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ अमले को फील्ड पर भेजकर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं। साथ ही विभाग से जुड़ी शिकायतों का भी संतुष्टि पूर्वक समाधान कराएं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


