राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

‘पंचायत’ वेब सीरीज़ वाले फूलेरा गाँव में बीमा की पाठशाला

18 अगस्त 2025, सीहोर: ‘पंचायत’ वेब सीरीज़ वाले फूलेरा गाँव में बीमा की पाठशाला – स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा का संकल्प- इफको टोकियो सीहोर (कृषक जगत) भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इफको टोकियो सामान्य बीमा कंपनी लिमिटेड द्वारा सीहोर जिले के महोदिया गाँव (लोकप्रिय नाम फूलेरा, जहाँ प्रसिद्ध पंचायत वेब सीरीज़ की शूटिंग हुई थी) में एक विशेष बीमा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह पहल भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा संचालित राज्य बीमा योजना (एसआईपी) के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य है 2047 तक सभी के लिए बीमा सुनिश्चित करना। मध्य प्रदेश में एसआईपी के लिए अग्रणी बीमा कंपनी के रूप में, इफको टोकियो सामान्य बीमा कंपनी ने इस अभियान को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया।पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजनाओं और इनके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम की विशेषता रही बीमा एवं स्वतंत्रता दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ा।

पंचायत भवन में आयोजित बीमा पाठशाला में सरपंच श्रीमती इंदर बाई, सचिव श्री गोपाल पटेल, इफको टोकियो बीमा कंपनी से श्री आशीष मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक ,एसआईपी), श्री राहुल देव तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।आयोजन ने न केवल बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि स्वतंत्रता दिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए एक नई दिशा दी।
इफको टोकियो की यह पहल ग्रामीण भारत में बीमा की पहुँच और समझ को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement