राज्य कृषि समाचार (State News)

सीमावर्ती जिलों में लंपी के विरूद्ध विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

09 सितम्बर 2022, बुरहानपुर: सीमावर्ती जिलों में लंपी के विरूद्ध विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश – संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के. मेहिया ने राजस्थान एवं गुजरात के सीमावर्ती जिलों अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़ और बुरहानपुर के उप संचालकों को गौ-भैंस वंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिसीज से निपटने के लिये विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। सीमावर्ती क्षेत्र की पशु चिकित्सा संस्थाओं, मुख्य ग्राम इकाई, पशु माता महामारी आदि में पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों द्वारा प्रति दिन अपने क्षेत्र का दौरा कर सतत निगरानी रखी जा रही है। निरन्तर उपचार एवं टीकाकरण भी किया जा रहा है।

डॉ. मेहिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और खंडवा जिले के पशुओं में लंपी रोग की पुष्टि होने के साथ इंदौर, धार, बुरहानपुर, नीमच और बैतूल जिले में भी लक्षण पाये गये हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गत माह राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। सुबह 10 से शाम बजे तक संचालित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0755-2767583 है। सभी अधिकारियों को लक्षण पाये जाने पर विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों से सभी बायो सिक्योरिटी, बायो सेफ्टी, बेक्टर, कंट्रोल उपाय अपनाने, नमूने तत्काल भेजने और बीमारी के लक्षणों वाले स्थान से 5 किलोमीटर की परिधि में गोट, पॉक्स, वैक्सीन से रिंग टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। गुजरात और राजस्थान की सीमा पर स्थित जिलों में पशुओं के आवागमन पर रोक प्रभावी रूप से जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement

डॉ. मेहिया ने बताया कि लंपी स्किन डिसीज, पशुओं की एक वायरल बीमारी है, जो कि पॉक्स वायरस द्वारा पशुओं में फैलती है। यह रोग मच्छर, मक्खी और टिक्स आदि से एक पशु से दूसरे पशुओं में फैलता है। जूनोटिक नहीं होने से मनुष्यों में इस संक्रमण का खतरा नहीं है। अधिकतर संक्रमित पशु 2 से 3 सप्ताह में स्वस्थ हो जाते हैं, लेकिन दुग्ध उत्पादकता में कमी कईं सप्ताह तक बनी रहती है। मृत्यु दर एक से 5 प्रतिशत और संक्रामकता 10 से 20 प्रतिशत है।

सुरक्षा एवं बचाव – लंपी बीमारी से संक्रमित पशु को तत्काल स्वस्थ पशुओं से अलग कर दिया जाना चाहिए। संक्रमित क्षेत्र में मक्खी, मच्छर की रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठाने के साथ अन्य क्षेत्रों से पशुओं का आवागमन, पशु बिक्री, पशु प्रदर्शनी, पशु संबंधित खेल आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए। पशु चिकित्सकों से कहा गया है कि संक्रमित पशु का सैम्पल लेते समय सभी सुरक्षात्मक उपाय का पालन करें।

Advertisement8
Advertisement

स्वामी अखिलेश्वरानंद ने सभी गौ-शालाओं को जारी किया अलर्ट – गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने लंपी स्किन डिसीज के विरूद्ध प्रदेश की सभी गौ-शालाओं को गुरूवार को अलर्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि गौ-शालाओं में निदान और औषधियों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ सतत निगरानी रखें। ध्यान दें कि कोई नया पशु गौ-शाला में स्वतरू तो नहीं आया है, नये पशु को क्वारेंटाइन में रखें। प्रदेश की शासकीय गौ-शालाओं में लगभग 2 लाख गौ-वंश हैं और 627 स्वयंसेवी संगठन गौ-सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जिनमें एक लाख 87 हजार गौ-वंश है। प्रदेश की किसी भी गौ-शाला में अभी तक लंपी से पशु के मरने की कोई सूचना नहीं मिली है।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement