कृषकों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करें: श्रीमती शीतला
खेतों में पहुंची कलेक्टर
27 फ़रवरी 2025, नरसिंहपुर: कृषकों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करें: श्रीमती शीतला – विकासखंड गोटेगाँव के ग्राम रीछा के किसान श्री लक्ष्मण पटेल के खेत पर जैविक खेती देखने पहुंची कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने अन्य कृक्षकों को प्रोत्साहित करने की बात कही। रासायनिक खाद तथा कौटनाशक से दूरी कर जैविक कीटनाशक एवं जैविक खाद बनाने की विधि को किसान की जुबानी से पूरा जाना एवं कैसे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। रासायनिक खेती के दुष्परिणाम के चलते किसान ने कृषि विभाग द्वारा बताई विधि के अनुसार प्राक्तिक तरीके से फीटनाशक, जैविक खाद का निर्माण कर उपयोग किया। श्रीमती पटले ने ग्राम भड़री के किसान श्री गोविन्द सिंह पटेल के खेत में जाकर गेहूं के साथ परम्परागत कृषि की पद्धति में मछली पालन, उद्यानिकी फालदार पौधे को देखा। ग्राम बगलई के किसान श्री देवदत्त पचौरी ने नरवाई प्रबंधन कर सुपर सीडर का उपयोग कर बोई चना फसल को भी देखा। भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि श्री उमेश कटहरे, डॉ. अभिषेक दुबे, कृषि विकास अधिकारी श्री एसके वासनिक, श्री बीएम पाठक, श्री डीपी मेहरा, श्री तरुण यादव, एटीएम सुश्री रूचि शर्मा उपस्थित थीं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: