खरगोन में उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का किया निरीक्षण
02 अक्टूबर 2024, खरगोन: खरगोन में उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का किया निरीक्षण – जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 30 सितंबर को जिले के उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दल द्वारा उर्वरक विक्रेता की पीओएस मशीन अनुसार उर्वरकों का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही खरगोन स्थित मण्डी में उर्वरक विक्रेता मेसर्स नजमुद्दीन एण्ड कम्पनी खरगोन, रॉयल एग्रो खरगोन, विकास ट्रेडर्स खरगोन एवं चेतन एण्ड कम्पनी खरगोन का निरीक्षण कर पीओएस मशीन एवं भौतिक रूप से गोदाम में भंडारित उर्वरकों की जानकारी ली गई।
जिला स्तरीय निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि श्री एम. एस. सोलंकी, परियोजना संचालक आत्मा श्री एम.एस. कनाश, सहायक संचालक कृषि श्री पीयूष सोलंकी, सहायक संचालक कृषि श्री प्रकाश ठाकुर, सहायक संचालक कृषि श्री दीपक मालवीया एवं तकनीकी सहायक श्री अशोक पटेल उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: