सुचारू खाद वितरण व्यवस्था के लिए उपखंड स्तर पर निरीक्षण
03 सितम्बर 2025, नर्मदापुरम: सुचारू खाद वितरण व्यवस्था के लिए उपखंड स्तर पर निरीक्षण – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में किसानों को समय पर एवं उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीएम) द्वारा निरंतर निरीक्षण एवं बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम नियमित रूप से किसान संगठनों के साथ बैठक आयोजित करें, खाद वितरण की रूपरेखा तैयार करें तथा निजी खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच कर कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
इसी क्रम में, इटारसी में एसडीएम श्री प्रतीक राव ने अग्रवाल फ़र्टिलाइज़र एवं गोठी फ़र्टिलाइज़र दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएपी स्टॉक-पंजी, बिल, खाद-बीज एवं डीएपी/यूरिया स्टॉक की गहन जांच की गई। एसडीएम ने निर्देश दिए कि किसानों को निर्धारित दर पर ही खाद उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में अन्य निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच भी की जाएगी।
सिवनी मालवा में एसडीएम श्रीमती सरोज सिंह परिहार की अध्यक्षता में किसान संघ, कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पिपरिया में एसडीएम श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव ने तहसील स्तरीय बैठक में किसान संगठनों, मार्कफेड और कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में खाद वितरण की तैयारी एवं उपलब्धता की समीक्षा की गई। साथ ही कालाबाजारी पर रोक एवं किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


