कुछ संभागों में हल्की वर्षा, शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा
16 अगस्त 2021, इंदौर । कुछ संभागों में हल्की वर्षा, शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा – मध्यप्रदेश में फ़िलहाल बारिश का दौर थमा हुआ है। राज्य के कुछ संभागों में कहीं -कहीं हल्की वर्षा हुई , बाकी संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार खंडवा ,रायसेन,छिंदवाड़ा,मंडला , जबलपुर,कटनी रीवा,सिंगरौली, सतना,पन्ना ,दक्षिण सीहोर , भिंड और इंदौर जिलों में कहीं -कहीं वज्रपात /हल्की वर्षा हो सकती है। होशंगाबाद , नरसिंहपुर, सागर,बालाघाट, सिवनी ,डिंडोरी , अनूपपुर,शहडोल , उमरिया और सीधी जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ झोंकदार हवाएं चल सकती है। जबकि हरदा, दमोह,विदिशा , छतरपुर , खरगोन , बुरहानपुर और देवास जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा आज सुबह 8 :30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के जो आंकड़े जारी किए हैं वे इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश : बुरहानपुर (नेपानगर – 12.5, सिटी – 1.4), खण्डवा (सिटी – 9, केवीके – 1.5), देवास (उदयनगर – 6, कन्नौद – 6), बैतूल (आठनेर – 4), गुना (आरोन – 0.5,केवीके – 0.5), होशंगाबाद (सिटी – 0.4) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वी मध्य प्रदेश – डिंडोरी (करांजिया – 25), सीधी (मझौली – 12), बालाघाट (कटंगी – 8.5, सिटी – 4.4), मंडला (घुघरी – 6), शहडोल (कल्याणपुर केवीके – 5.5, सोहागपुर – 2, बुढ़ार – 1), सिंगरौली (सिटी – 4.4, माड़ा – 1.6), सिवनी (केवलारी – 4.2, बरघाट – 3), छिंदवाड़ा (चौराई – 1) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।