सहकारिता में नवाचार: प्रदेश में बनेगा समितियों का फेडरेशन, उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा पुरस्कार
05 अगस्त 2024, भोपाल: सहकारिता में नवाचार: प्रदेश में बनेगा समितियों का फेडरेशन, उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा पुरस्कार – सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि सहकारिता में नवाचार करने वाली समितियों का प्रदेश स्तर पर फेडरेशन बनाया जाएगा। फेडरेशन के माध्यम से उनके उत्पाद के विक्रय की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। मंत्री श्री सारंग नवाचार के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया।
अच्छा काम करने वाली समिति होगी पुरस्कृत, हेल्प डेस्क भी बनेगा
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सहकारी समितियो का प्रदेश स्तर पर कॉम्पिटीशन होगा। इसके लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। हर साल इसका आयोजन होगा । साथ ही राज्य सहकारी संघ के माध्यम से प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क भी बनाई जा रही है ।
हर स्तर पर होगा काम
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नवाचार विंग स्थापित कर हर जिले में उसके उत्पाद की विशेषता के साथ सहकारिता समिति बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुदान हो या टेक्निकल नॉलेज या फिर उत्पाद बेचने के लिए चयन स्थल स्थापित करने की बात हो, हर स्तर पर काम कर रहे हैं।मंत्री श्री सारंग ने कहा कि झाबुआ में कड़कनाथ मुर्गी की आज देश में ख्याति है। सहकारिता के माध्यम से कड़कनाथ पर काम करने वाले लोगों को एकत्रित करके सहकारी संस्था बनवाई और अब इसका एक-एक सदस्य लगभग ढा़ई लाख रुपये सालाना कमा रहा है।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आपको कुछ नया नहीं करना है, पर हर काम को नए ढंग से करके आगे बढ़ाना है। प्रोडक्ट बनाने से लेकर विक्रय तक की भूमिका महत्वपूर्ण है। विक्रय के लिए ऐसी जगह का चयन किया जाए जहां लोग पहुंचे हो। अगली बार के प्रशिक्षण में ऑफिस ऑपरेशन सिस्टम के ट्रेनिंग सेशन को भी जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति के रजिस्ट्रेशन से लेकर अर्हता, समन्वय, पत्राचार आदि पर भी जानकारी देना उचित होगा। उन्होंने कहा कि यह मेरा सपना है कि सहकारिता बड़ा उपक्रम बने।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता विभाग द्वारा नवाचार के तहत प्रदेश के सभी 52 जिलों में नोडल अधिकारियों के रूप में (अंकेक्षण अधिकारी/वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक/सहकारी निरीक्षक/ उप अंकेक्षक) की नियुक्ति की गई है। फरवरी 2024 में सभी 52 जिलों के नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में 52 जिलों से 47 नोडल अधिकारियों ने भाग इस मौके पर अपेक्स बैंक के महा प्रबंधक श्री मनोज गुप्ता, उप सचिव श्री मनोज सिन्हा, राज्य सहकारी संघ के महा प्रबंधक श्री संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: