राज्य कृषि समाचार (State News)

आईएआरआई पटना में दीक्षारंभ कार्यक्रम: छात्रों को मिला सफलता के मंत्र

25 अक्टूबर 2024, पटना: आईएआरआई पटना में दीक्षारंभ कार्यक्रम: छात्रों को मिला सफलता के मंत्र – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में आईएआरआई पटना हब के दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत एक संवाद सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (इक्रीसेट) हैदराबाद के डॉ. एम. एल. जाट और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईडीसी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह शामिल हुए।

डॉ. जाट ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने आईएआरआई में मिल रहे प्रायोगिक प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को कृषि क्षेत्र में नई चीजें सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. सिंह ने चुनौतियों का सामना करने का संदेश देते हुए कहा कि हर चुनौती एक नई सीख देती है। उन्होंने इक्रीसेट में अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के लिए हो रहे अनुसंधान कार्यों की जानकारी भी साझा की।

संस्थान के निदेशक, डॉ. अनुप दास ने छात्रों से अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कड़ी मेहनत से जीवन की सभी बाधाओं को पार किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर छात्रों को कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का समापन वैज्ञानिक और कोर्स लीडर डॉ. बांडा साईनाथ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement