बैतूल में देसी डिप्लोमा प्रमाणपत्र वितरण
22 फरवरी 2021, बैतूल । बैतूल में देसी डिप्लोमा प्रमाणपत्र वितरण – कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल में गत दिनों केन्द्र प्रमुख डॉ. व्ही.के. वर्मा के मार्गदर्शन में एक वर्षीय देसी (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंसन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर्स) द्वितीय बैच के परीक्षा परिणाम के प्रमाणपत्र के वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ. व्ही.के. पराड़कर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, छिंदवाड़ा उपस्थित थे।
केन्द्र वैज्ञानिक डॉ. संजीव वर्मा ने आदान विक्रेताओं को मार्गदर्शन दिया एवं बताया कि यह एक वर्षीय डिप्लोमा आगामी भविष्य में आपके लिए बहुपयोगी है। डॉ. पराड़कर ने बताया कि वर्ष में कृषि विज्ञान केन्द्र का कम से कम दो बार भ्रमण अवश्य किया करें ताकि नई तकनीकों, उन्नत प्रजातियों आदि की जानकारी प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम के दौरान आदान विक्रेताओं द्वारा केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों का सम्मान किया गया तथा श्री नीतेश नामदेव, राजेन्द्र माहेश्वरी, नीरज पांडे, योगेश अग्रवाल, राजू राठौड़, शेख सोहेल आदि ने अपने एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम के अनुभव बताएं तथा केन्द्र से लगातार जुड़े रहने का आश्वासन दिया।