राज्य कृषि समाचार (State News)

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के मध्य क्षेत्र खेलकूद टूर्नामेंट, 2023 का शानदार समापन

22 दिसम्बर 2023, भोपाल: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के मध्य क्षेत्र खेलकूद टूर्नामेंट, 2023 का शानदार समापन – भा.कृ.अनु.प.-मध्य क्षेत्र खेलकूद टूर्नामेंट 2023, का समापन 21 दिसम्बर  को टी.टी. नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम, भोपाल में संपन्न हुआ।  भारत के मध्य और उत्तरी राज्यों में स्थित 12 भा.कृ.अनु.प. संस्थानों के 464 प्रतियोगी , ने इस चार दिवसीय खेल टूर्नामेंट में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल के निदेशक डॉ. ए. के. सान्याल और भा.कृ.अनु.प.-भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल के निदेशक डॉ. एस. पी. दत्ता ने समारोह को सुशोभित किया। भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के निदेशक डॉ. सी. आर. मेहता ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर और सुश्री रूबी कौर, जो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर ने भाग लेने वाले संस्थानों के बीच प्रतिष्ठित “क्षेत्रीय समग्र चैंपियनशिप पुरस्कार” प्राप्त किया, जबकि केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल इस खेल टूर्नामेंट में “उपविजेता” टीम बनी। भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ के डॉ. अमित कुमार दास ने पुरुष वर्ग में “बेस्ट एथलीट” का खिताब प्राप्त किया, जबकि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर की सुश्री पूजा ने महिला वर्ग में “बेस्ट एथलीट” का खिताब प्राप्त किया। केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने बास्केटबॉल, बैडमिंटन मिश्रित युगल में प्रथम स्थान प्राप्त किया और कबड्डी, वॉलीबॉल स्मैशिंग, 4×100 रिले जैसी टीम स्पर्धाओं में दूसरा स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत वर्ग में, साइकिल रेस, कैरम (पुरुष और मिश्रित युगल), हाई जंप (पुरुष) और टेबल टेनिस (महिला युगल) में पहला स्थान प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्राफियां और प्रमाण पत्र प्रदान किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. के.वी.आर. राव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और सह-अध्यक्ष डॉ. दीपिका अग्रहर-मुरुगकर ने विभिन्न कार्यक्रमों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोजन सचिव डॉ. शशि रावत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement