State News (राज्य कृषि समाचार)

भाकृअप की ‘मध्य क्षेत्र-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता’ संपन्न

Share

07 जनवरी 2023, इंदौर: भाकृअप की ‘मध्य क्षेत्र-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता’ संपन्न – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर की मेजबानी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रांगण में पहली बार आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ‘मध्य क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगियता 2022 का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी , राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री प्रशांत महंत एवं सुश्री पूजा गोमे की विशेष उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए । इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक भारतीय कृषि अन्सुसंधान संस्थान, नई दिल्ली ने प्राप्त किए।

 श्री लालवानी ने कहा कि “सरकार द्वारा देश के हर हिस्से से प्रतिभाओं को प्रधान मंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में “खेलोइंडिया” कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा इस कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ निष्पादित किया जा रहा है, जिससे प्रतिभावान खिलाडियों द्वारा विश्व स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया जा रहा है”। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ के.एच. सिंह ने कहा सोयाबीन न केवल “सोयाराज्य – मध्य प्रदेश” अपितु सम्पूर्ण देश की महत्वपूर्ण एवं अग्रणी तिलहनी फसल होकर देश की खाद्य तेल अर्थव्यवस्था के साथ-साथ विदेशी मुद्रा अर्जन में योगदान दे रही है । उनके अनुसार मध्य प्रदेश जहां सबसे अधिक सोयाबीन का क्षेत्रफल है, इसकी उत्पादकता वृद्धि हेतु संस्थान द्वारा अनुसंधान एवं तकनीकी के प्रचार – प्रसार हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं ।डॉ सिंह द्वारा भाकृअप तथा इस प्रतियोगिता में शामिल 15 अनुसंधान संस्थानों के निदेशक एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए पुरस्कार वितरित किए।

इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाली टीम का खिताब भारतीय कृषि अन्सुसंधान संस्थान, नई दिल्ली को दिया गया, जबकि दूसरा स्थान केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल; तीसरा स्थान राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियंत्रण ब्यूरो, नागपुर तथा चौथा स्थान प्रतियोगिता के मेज़बान भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान को दिया गया । इसी प्रकार सर्वाधिक पदक प्राप्त कर महिलाओं की उत्कृष्ट एथलीट का पुरस्कार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली की डॉ श्रीमती इंदु चोपड़ा तथा पुरुषों में एन.बी.एस.एस.एल.यू.पी, नागपुर के अमित कुमार दास को दिया गया । अन्य खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबाल, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन पुरुष तथा महिला सिंगल्स एवं डबल्स की विजेता टीम का खिताब आई.ए .आर.आई, नई दिल्ली को, जबकि महिलाओं की टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन डबल्स का पुरस्कार भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर ने अर्जित किया ।इसी तरह पुरुष एवं महिलाओं की 100 मी. दौड़ जैसी प्रतियोगिता में आई.ए.आर.आई, नई दिल्ली के खिलाड़ी श्री आर.एस. सिरारी एवं सुश्री रूपेश गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इसी प्रकार 200 मी. पुरुषों की दौड़ में एन.बी.एस.एस.एल.यु.पी, नागपुर के श्री अमित कुमार दास तथा महिलाओं की श्रेणी में एन.बी.पी.जी.आर, नई दिल्ली की सुश्री संजू साहू विजयी रही । वहीं मेज़बान टीम भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन सिंगल्स एवं डबल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि प्रतियोगिता में पहली बार शामिल क्रिकेट खेल में उपविजेता रहे ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (05 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *