राज्य कृषि समाचार (State News)

भाकृअप की मध्य क्षेत्र-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता इंदौर में 3 से 6 जनवरी तक

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, बना मेज़बान

31 दिसम्बर 2022, इंदौर: भाकृअप की मध्य क्षेत्र-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता इंदौर में 3 से 6 जनवरी तक – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की सालाना ‘मध्य क्षेत्र वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘ का पहली बार आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर में होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा की जाएगी ।

इस संबंध में आयोजन के अध्यक्ष एवं भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ के.एच. सिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा पहली बार इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्य भारत के कृषि अनुसंधान से संबंधित 15 केंद्रीय संस्थानों के लगभग 550 खिलाड़ी भाग लेंगे । चार दिवसीय यह प्रतियोगिता आगामी 3 से 6 जनवरी के दौरान इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के खेल प्रांगण में होगी, जिसमें विभिन्न आईसीएआर संस्थानों के वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक एवं श्रमिक वर्ग सहित समस्त कार्मिकों द्वारा भाग लिया जा रहा है ।

आयोजन के प्रथम दिन बास्केट बॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे आउटडोर गेम्स खेले जाएंगे । प्रतियोगिता के चारों दिन विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों के लिए जेवलिन थ्रो, 800 मी. दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जम्प, डिसकस थ्रो, साइकिलिंग, शतरंज एवं कैरम जैसे खेल शामिल हैं । इस प्रतियोगिता का समापन 6 जनवरी को होगा , जिसमें उच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं पदकों से सम्मानित किया जायेगा ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements