सीहोर में 100% किसानों को वितरित हो चुके मृदा स्वास्थ्य कार्ड, हर किसान अब बेहतर फसल का लाभ उठा सकेगा
15 दिसंबर 2025, सीहोर: सीहोर में 100% किसानों को वितरित हो चुके मृदा स्वास्थ्य कार्ड, हर किसान अब बेहतर फसल का लाभ उठा सकेगा – मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना अंतर्गत कृषकों से किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने किसानों के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना संचालितहै किसान भाई इस योजना का लाभ प्राप्त करें योजना अंतर्गत के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक विकासखंड से मिट्टी नमूने एकत्रित कर मिट्टीपरीक्षण प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे जाते हैं, जिससे मृदा में उपस्थित पोषक तत्वों कीमात्रा का आकलन कर यह ज्ञात किया जाता है कि, मृदा में किस तत्व की कितनीप्रतिशत मात्रा उपलब्ध है एवं किन तत्वों की आवश्यकता है।
मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केआधार पर ही प्रत्येक फसल में दिए जाने वाले उर्वरक की अनुशंसा की जाती है। प्रतिवर्षलिये गये मिट्टी नमूनों के परीक्षण उपरांत मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रयोगशाला द्वारा विकासखंडों कोवितरण के लिए जारी किये जाते हैं, जिन्हें विकासखंड में कार्यरत मैदानी अमले द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के कृषकों को वितरित कराया जाता है। जिले में शत प्रतिशत किसानोंको मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जा चुका है। जिन कृषकों कोस्वाइल हेल्थ कार्ड प्राप्त नहीं हुये है, वे अपने विकासखंडके कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


