राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल खराब होने से चिंता में थे किसान, लेकिन अब सरकार ने दे दी राहत

27 मार्च 2025, भोपाल: फसल खराब होने से चिंता में थे किसान, लेकिन अब सरकार ने दे दी राहत – प्राकृतिक आपदाओं से फसल खराब होने से राजस्थान के ओसियां क्षेत्र के किसान चिंता में थे लेकिन अब राज्य सरकार ने ऐसे किसानों को राहत दे दी है। दरअसल पचास हजार से अधिक किसानों को फसल के हुए नुकसान की भरपाई करने की घोषणा सरकार ने की है और इसके बाद किसानों ने भी राहत की सांस ली है।

आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने   विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र ओसियां में विगत तीन वर्षों में अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबे से प्रभावित 73 हजार 341 किसानों के कृषि आदान अनुदान सहायता यानी की मुआवजे के लिए डीएमआईएस पोर्टल पर आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि डीएमआईएस पोर्टल पर प्राप्त किसानों के आवेदनों को भारत सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ नॉर्म्स के अनुसार 117 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
राज्य के आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ओसियां के 73 हजार 341 किसानों के आवेदनों में से 17 हजार 801 किसानों को 34 करोड़ 83 लाख रुपये का कृषि आदान अनुदान भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शेष 55 हजार 540 किसानों को 82 करोड़ 27 लाख रुपये की कृषि आदान अनुदान राशि यानि की मुआवजे की राशि का भुगतान शीघ्र करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

विधानसभा में विधायक भेरा राम चौधरी (सियोल) के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ओसियां में पिछले तीन सालों जिसमें वर्ष 2021 रबी, वर्ष 2022 रबी एवं खरीफ, वर्ष 2023 में खरीफ एवं रबी एवं वर्ष 2024 खरीफ सीजन में अधिक बारिश एवं बाढ़ व अन्य अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से सर्वे, गिरदावरी के अनुसार किसानों की बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल का नुकसान हुआ है। ऐसे किसानों को जल्द ही मुआवजा राशि जारी की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements