राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में कृषि संकाय चुनने पर बेटियों को 15-40 हजार की प्रोत्साहन राशि, 19 हजार से अधिक को मिला लाभ

13 अगस्त 2024, जयपुर: राजस्थान में कृषि संकाय चुनने पर बेटियों को 15-40 हजार की प्रोत्साहन राशि, 19 हजार से अधिक को मिला लाभ – राजस्थान में बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कृषि क्षेत्र में सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए सरकार की प्रोत्साहन योजना से 19,662 से अधिक छात्राएं लाभान्वित हो चुकी हैं। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को कृषि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उनके करियर को मजबूती प्रदान करना है।

कृषि अध्ययन के लिए प्रोत्साहन राशि

राज्य के कृषि आयुक्त श्री कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को कृषि संकाय चुनने पर प्रतिवर्ष 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। वहीं, कृषि विज्ञान के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये और पीएचडी करने वाली छात्राओं को 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष (अधिकतम 3 वर्ष) की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

सफलता की कहानी

उदयपुर के जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अनामिका शर्मा और बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा विभा प्रजापत ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने करियर को नई दिशा दी है। अनामिका बताती हैं कि उन्हें कृषि क्षेत्र में करियर बनाने की शुरुआत से ही इच्छा थी, और इस योजना के तहत उन्हें 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई, जिससे वे न सिर्फ अपनी पढ़ाई कर रही हैं, बल्कि किसानों को भी उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दे रही हैं।

विभा प्रजापत भी इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार जताती हैं। वे कहती हैं कि इस योजना के कारण उन्हें कृषि के नवीनतम तकनीकों के बारे में सीखने और इस क्षेत्र में नवाचार करने का प्रोत्साहन मिला है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।

दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 तक राज्य सरकार ने 19,662 छात्राओं को 35 करोड़ 62 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है, जिससे कृषि संकाय में छात्राओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements