राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में बैलों से खेती करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान

06 सितम्बर 2025, भोपाल: राजस्थान में बैलों से खेती करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान – राजस्थान सरकार बैलों का उपयोग कर खेती करने वाले किसानों को अनुदान देने जा रही है। सरकार यह अनुदान प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पारंपरिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए दे रही है। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों से आवेदन मांगे गए हैं।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत लघु सीमान्त किसानों को बैलों से खेती करने पर 30,000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना उन किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी जो पारंपरिक तरीकों से खेती करते हैं और महंगे कृषि यंत्र खरीदने में सक्षम नहीं हैं। योजना का लाभ उठाने हेतु किसानों को संबंधित कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन करना होगा। प्रत्येक आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ हो। साथ ही आवेदन पत्र के साथ पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, बैलों के साथ कृषक की जिओ टैगिंग एवं स्व-प्रमाणित फोटो लगी होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ जमाबंदी की नकल एवं बैंक खाते की प्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी। कृषक आवेदन की अंतिम  10 सितंबर 2025 रहेगी। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement