मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रातोंरात एक्शन: बाढ़ कंट्रोल रूम का दौरा, जलमग्न क्षेत्रों में त्वरित सहायता के निर्देश
30 जुलाई 2024, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रातोंरात एक्शन: बाढ़ कंट्रोल रूम का दौरा, जलमग्न क्षेत्रों में त्वरित सहायता के निर्देश – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली से लौटते ही देर रात भोपाल स्थित बाढ़ कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया और प्रदेश में अतिवर्षा की स्थिति का जायजा लिया। डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांधों के गेट खुलने की स्थिति में जलमग्न होने वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरती जाए और पुलों पर पानी बहने की स्थिति में नागरिकों का आवागमन रोका जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ” कंट्रोल रूम में भी वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर उपस्थित रहें और जिलों में प्रशासनिक अधिकारी सभी प्रबंध सुनिश्चित करते रहें।” उन्होंने जोर दिया कि जिलों में प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी से काम करें और जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाए।
बाढ़ कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा और अन्य अधिकारियों के साथ वर्षा की स्थिति पर चर्चा की और अधिक वर्षा वाले जिलों के लिए विशेष प्रबंध के निर्देश दिए।
डॉ. यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: