खरगोन जिले में पटवारी गांवों में जाकर कर रहे ई-केवायसी का कार्य
30 अगस्त 2024, खरगोन: खरगोन जिले में पटवारी गांवों में जाकर कर रहे ई-केवायसी का कार्य – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 18 जुलाई से राजस्व महा-अभियान-2.0 प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 31 अगस्त 2024 तक चलेगा। इस अभियान का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया गया है और उनके द्वारा इस अभियान की प्रगति पर निरंतर समीक्षा की जा रही है।
इस अभियान में राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों को रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) पर दर्ज करने के साथ ही नामांतरण, बंटवारे के पारित आदेशों को ऑनलाइन अभिलेखों में दर्ज किया जा रहा है तथा 30 जून, 2024 की स्थिति में समय-सीमा पार कर चुके लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है ।
इस अभियान के अंतर्गत किसानों के ई-केवाईसी व खसरा लिंकिंग का कार्य 31 अगस्त के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। खरगोन जिले में पटवारी गांव-गांव जाकर किसानों की ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग का कार्य कर रहे है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: