State News (राज्य कृषि समाचार)

छत्तीसगढ़ में फसल बीमा के किसानों को दावा भुगतान के लिए विभाग कर रहा निगरानी

Share

23 मई 2023, राजनांदगांव (छग ) । छत्तीसगढ़ में फसल बीमा के किसानों को दावा भुगतान के लिए विभाग कर रहा निगरानी  जिला राजनांदगांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2022 तथा रबी 2022-23 में जिले में क्रमश: 1 लाख 12 हजार 200 तथा 44 हजार 171 कृषकों के खरीफ में 1 लाख 37 हजार 783 हेक्टेयर तथा रबी में 53 हजार 304 हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया गया था। जिसमें फसल कटाई के आधार पर वास्तविक उपज और विगत 5 वर्षों से प्राप्त उपज के औसत के आधार पर प्रभावित कृषकों को दावा भुगतान भी सीधे कृषकों के बैंक खाता में किया गया। जिसके तहत अब तक खरीफ 2022 के 16 हजार 957 कृषकों को राशि 278.67 करोड़ का भुगतान हो चुका है तथा शेष बचे कृषकों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

खरीफ 2022 के बीमित कृषकों को दावा भुगतान संबंधित विभिन्न प्रकार की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन एवं अन्य समस्या निवारण कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त हो रहा है। जिसके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा विभाग को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए उप संचालक कृषि श्री एनएल पाण्डे द्वारा जिला कार्यालय उप संचालक कृषि में समस्या निवारण कक्ष का स्थापना किया गया है। जहां बीमा कंपनी के प्रतिनिधि तथा कृषि विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए सतत रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है।

Share
Advertisements