नेचुरल फार्मिंग प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन समय सीमा में करें – कलेक्टर श्योपुर
21 जनवरी 2026, श्योपुर: नेचुरल फार्मिंग प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन समय सीमा में करें – कलेक्टर श्योपुर- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाए, प्राकृतिक खेती के कलस्टर विकसित करने की इस योजना में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। वे आज जिला पंचायत सभाकक्ष में प्राकृतिक खेती को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद, डीडीए श्री जीके पचौरिया, सहायक संचालक कृषि श्री मुनेश शाक्य, कृषि विस्तार अधिकारी श्री अरुण शाक्य सहित कृषि विभाग के एसएडीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान प्रोजेक्ट के तहत कम प्रगति पाये जाने पर 23 अधिकारियों को एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी एसएडीओ प्रोजेक्ट से संबंधित गतिविधियों के फोटो प्रतिदिन ग्रुप पर शेयर करेंगे। इसके बावजूद भी स्थिति संतोषप्रद नहीं हुई तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिये कि प्राकृतिक खेती के लिए जिले में 25 कलस्टर बनाये जाने है, जिसमें 8 कलस्टर श्योपुर, 7 कलस्टर कराहल एवं 4 कलस्टर विजयपुर में विकसित किये जाने है। प्रोजेक्ट के तहत कुल 1250 हेक्टयर भूमि शामिल की गई है। इस भूमि पर 3125 किसानों का चयन प्राकृतिक खेती के लिए किया गया है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मैदानी अमले एवं प्राकृतिक खेती के लिए चयनित 50 सखियों के माध्यम से कियानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लिए संसाधन एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए । इसी प्रकार प्राकृतिक खेती के लिए आवश्यक जैविक खाद, जीवामृत, बीजामृत आदि बायो सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 17 स्थानों पर बायो रिसोर्स सेंटर बनाये जाने है, जिसके लिए हितग्राहियों का चयन किया जाए , यह सेंटर श्योपुर में 06, कराहल में 07 और विजयपुर में 04 स्थानों पर बनेगे। बीआरसी स्थापित करने के लिए एक लाख रूपये की अनुदान राशि भी हितग्राहियों को उपलब्ध कराई जाए ।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में ऐसे प्रगतिशील किसान जो पूर्व के वर्षो से प्राकृतिक खेती अपना रहे है, उनका मार्गदर्शन भी लिया जाए और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के खेतो का एक्सपोजर कराया जाए । उप संचालक कृषि श्री जीके पचौरिया ने जानकारी दी कि बायो रिसोर्स सेंटर के लिए 06 आवेदन प्राप्त हुए है तथा प्रक्रिया चल रही है, सभी 3125 किसानों का चयन का कार्य भी पूरा कर लिया है तथा प्राकृतिक सखी भी चयनित की गई है। फील्ड लेबल पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
23 अधिकारियों को नोटिस जारी – कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा द्वारा प्रोजेक्ट के तहत प्रगति संतोषप्रद नही पाए जाने के चलते कृषि विभाग के 23 अधिकारियों को एक-एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है, जिन अधिकारियों को नोटिस दिये गये है, उनमें वरिष्ठ कृषि विकास कराहल अधिकारी श्री राजू जाटव, एसएडीओ श्योपुर श्री शरद रघुवंशी, एसएडीओ विजयपुर श्री विष्णु राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी एवं प्रभारी बीटीएम कराहल श्री कैलाश सिंह जाटव, कृषि विस्तार अधिकारी एवं प्रभारी बीटीएम श्योपुर श्री राजेन्द्र मीणा, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर विजयपुर श्री भूपेन्द्र धाकड, कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजू कुमार शाक्य, श्री सागर खानवा, श्री सचिन बिरला, श्री पुरूषोत्तम मीणा, श्रीमती शारदा जाटव, श्री देशराज सेमिल, श्री विजय सेमिल, श्री नान सिंह किराडे, श्री रमन गौर, श्री शिव सिंह, श्री गंगादीन माहौर, श्री जय सिंह जमोरिया, श्री सुरेश कुमार बंसल, श्री धरमा सेमले, श्री दिनेश बारिया, श्री राजाराम जाटव, श्री हरतुम धाकड़ शामिल है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


