प्रभारी मंत्री द्वारा नरवाई प्रबंधन पर सम्मानित
22 नवंबर 2024, छिन्दवाड़ा: प्रभारी मंत्री द्वारा नरवाई प्रबंधन पर सम्मानित – प्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह के प्रथम जिले में आगमन पर आयोजित बैठक में नरवाई प्रबंधन के प्रति जागरूक कृषकों को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में नरवाई प्रबंधन हेतु कृषि अभियांत्रिकी व कृषि विभाग से अनुदान प्राप्त जिले के प्रथम हैप्पी सीडर खरीदने वाले कृषक ग्राम झिरपा तामिया के श्री हरीश राय को प्रशस्ति पत्र एवं चाभी प्रदान दी गई। ऐसे ही नरवाई प्रबंधन के प्रति चांद के जागरूक कृषक श्री प्रवेश रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उर्वरक के अंधाधुंध प्रयोग को कम कर प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर कृषकों को भी प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ऐसे ही प्राकृतिक खेती करने वाले ग्राम कुंडली खुर्द निवासी कृषक श्री बलबीर चंद्रवंशी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान सांसद श्री विवेक वंटी साहू, कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कृषक एवं अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: