राज्य कृषि समाचार (State News)

घरेलू उपायों से भगाए खेतों से चूहों को

07 सितम्बर 2025, भोपाल: घरेलू उपायों से भगाए खेतों से चूहों को – चूहे न केवल घरों में बल्कि खेतों मंे भी नुकसान पहुंचाते है लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय है जिनसे चूहों को भगाया जा सकता है।

किसानों के लिए चूहों का खेत और घर में नुकसान पहुंचाना एक आम समस्या है. चूहे फसल और घर के जरूरी सामानों को नुकसान पहुंचाते हैं और गंदगी फैलाते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन कुछ आसान घरेलू और रासायनिक उपायों से चूहों को दूर रखा जा सकता है. घरेलू उपायों में पेपरमिंट ऑयल, लौंग और मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा, रासायनिक उपाय जैसे कि जिंक फास्फाइड का उपयोग भी प्रभावी हो सकता है. खेत और घर में साफ-सफाई बनाए रखना भी जरूरी है. समय-समय पर खेत और घर की जांच करके चूहों के बिलों को बंद करना भी एक अच्छा उपाय है. इन तरीकों से चूहों को नियंत्रित किया जा सकता है और फसल और घर को नुकसान से बचाया जा सकता है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान से बचने में मदद मिल सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चूहों को भगाने के लिए घरेलू उपाय बेहद कारगर हैं. पिपरमेंट का तेल छिड़कने से चूहे दूर रहते हैं क्योंकि उन्हें इसकी खुशबू पसंद नहीं होती. तंबाकू और बेसन मिलाकर घर या खेत में घोल बना कर छिड़कें, इससे चूहे दूर रहेंगे. फिटकरी को पानी में घोल कर छिड़कने से भी चूहों की दूरी बनती है. इसके अलावा लाल मिर्च का पाउडर और कपूर की खुशबू चूहों को भगाने में मदद करती है. ये उपाय सरल और सुरक्षित हैं, जिन्हें कोई भी आसानी से अपना सकता है.

Advertisement8
Advertisement

चूहों से बचाव के लिए नियमित और प्रभावी उपाय जरूरी हैं. घर और खेत में साफ-सफाई बनाए रखना सबसे पहले कदम है. घरेलू उपाय जैसे कि पेपरमिंट ऑयल, लौंग और मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर रासायनिक उपाय जैसे कि चूहेदानी या जहरीले बाइट का उपयोग करें. समय-समय पर खेत और घर की जांच करें और चूहों के बिलों को बंद करें. इन तरीकों से फसल को बचाया जा सकता है और घर में बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है. नियमित सतर्कता और उचित उपाय अपनाकर चूहों से बचाव संभव है.

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement