राज्य कृषि समाचार (State News)

अलीराजपुर जिले में उच्च पैदावार वाले आम की प्रजाति के पौधे उपलब्ध

11 जून 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर जिले में उच्च पैदावार वाले आम की प्रजाति के पौधे उपलब्ध – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में आम की खेती करने वाले किसानों की संख्या काफी अधिक है । विगत कुछ दिवसों से आम की अच्छी पैदावार वाले आम मंडी में बिक्री के लिए आ रहे हैं । काफी अधिक मात्रा में लोगों के द्वारा आम के थोक व्यापार भी किया जा रहा है, जिससे यहां के किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त हो रहा है।

जिले के आम किसानों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जा रहा है  जहां से किसान उच्च पैदावार वाले आम की प्रजाति के पौधे प्राप्त कर सकेंगे, जो कि प्रत्येक किसानों को शासकीय मूल्य पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिससे जिले के किसानों को अच्छी किस्म के पौधे प्राप्त होंगे एवं आय में वृद्धि होगी।    

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements